भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन के दादा नारायणसामी का हुआ निधन

Monday, May 29, 2017 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के दादाएस नारायणसामी का रविवार की शाम देहांत हो गया। उस समय अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने में व्यस्त थे। उनके दादा रेलवे के पूर्व कर्मचारी रहे। इसके अलावा उनकी क्रिकेट में खासी दिलचस्पी थी। 

अश्विन के पिता ने बताया कि अश्विन को क्रिकेटर बनाने में उनके दादा का बहुत बड़ा योगदान रहा। नारायणसामी अपने पीछे अपने बेटे, बेटी और तीन नातियों को छोड़ गए। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नारायणसामी की उम्र 92 साल थी और उनका निधन 27 मई हुआ। शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

28 मई को चैंपियन्स ट्रॉफी के वार्मअप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया। चोट से उबरकर वापसी कर रहे आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिटनेस साबित करते हुए छह ओवर में 32 रन पर एक विकेट लिया। अपने कंधे की चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर रहने वाले अश्विन ने 6 ओवर की गेंदबाजी में अपनी फिटनेस साबित की और मिशेल सैंटनर (12) को जडेजा के हाथों कैच कराया। 
 

Advertising