500वें ऐतिहासिक टेस्ट में स्टार स्पिनर अश्विन ने रचा इतिहास

Sunday, Sep 25, 2016 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने 37वें टेस्ट मैच में 200वां विकेट लेकर सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए।

अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन आज यहां कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। आस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट ने 36 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उनसे एक टेस्ट मैच अधिक खेला।  

भारत के इस ऑफ स्पिनर ने इस तरह से डेनिस लिली और वकार यूनिस को पीछे छोड़ा जिन्होंने 38वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे। वर्तमान समय में खेल रहे गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 39 मैचों में इस मुकाम पर पहुंचे थे। 

तोड़ा भज्जी का रिकॉर्ड
भारतीय रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन ने एक अन्य ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 46वें मैच में अपना 200वां विकेट हासिल किया था। उनके बाद अनिल कुंबले (47), भगवत चंद्रशेखर (48) और कपिल देव (50) मैच  का नंबर आता है।

अश्विन भारत की तरफ से 200 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज और पांचवें स्पिनर बन गए हैं। भारत की तरफ से 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311), बिशन सिंह बेदी (266), चंद्रशेखर (242), जवागल श्रीनाथ (236), इशांत शर्मा (209) और अश्विन (200) शामिल हैं। 

Advertising