कोलंबो में छाए अश्विन, तोड़ा 32 साल पुराना ऐतिहासिक रिकाॅर्ड

Friday, Aug 04, 2017 - 02:58 PM (IST)

कोलंबो(राहुल): भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन माैजूदा समय में टीम के लिए बेहतरीन आॅलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इसी चीज को बरकरार रखते हुए अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दाैरान भी टीम के लिए अर्धशतक लगाया आैर साथ ही 32 साल पुराने ऐतिहासिक रिकाॅर्ड को तोड़ा। 

आखिर क्या है वो एतिहासिक रिकाॅर्ड?
अश्विन ने छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया आैर साथ ही अपने 2000 रन पूरे किए। उन्होंने 51वें मैच में 2000 रन पूरे किए। उनसे पहले न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने 1985(32 साल पहले) आॅलराउंडर के रुप में अपने 54वें टेस्ट के दाैरान 2000 रन बनाने का रिकाॅर्ड कायम किया था, जिसे अब अश्विन ने 51वें टेस्ट मैच में कायम कर दिया। 

ऐसा करने वाले बने दुनिया के चाैथे आॅलराउंडर
इसी के साथ अश्विन 2000 रन तेजी से बनाने वाले दुनिया के चाैथे आॅलराउंडर बन गए हैं। उनसे पहले  इंग्लैंड के इयान बॉथम, भारत के कपिल देव और पाकिस्तान के इमरान खान तेजी से इतने रन बनाने बना चुके हैं। बॉथम ने 42 जबकि कपिल आैर इमरान ने 50-50 मैच खेलकर अपने टेस्ट करियर के 2000 रन पूरे किए थे। बता दें कि अश्विन ने मैच की पहली पारी में 92 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें 5 चाैके आैर 1 छक्का शामिल रहा। 

Advertising