इन आंकड़ों की वजह से ही अश्विन-जडेजा को किया टीम से बाहर

Sunday, Oct 15, 2017 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्तूबर से शुरू होने वाली 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इस सीरीज के लिए अश्विन और जडेजा को लगातार तीसरी बार अनदेखा किया है। अब यह फिरकी जोड़ी सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्तान और चयनकर्ताओं की पसंद के दायरे से बाहर हो चुकी हैं। सीमित ओवरों के प्रारूप की बात की जाए, तो पिछले दो साल में ये दोनों टीम के लिए ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। 

पिछले 2 साल का अश्विन का वनडे में प्रदर्शन 
टीम इंडिया के अॉफ स्पिनर अश्विन के पिछले 2 साल के प्रदर्शन को देखा जाएं तो इन्होंने 11 वनडे में 10 विकेट ही ले पाए हैं और 2016 में 2 वनडे में 2 विकेट मिले।  जबकि 2017 में अश्विन 9 वनडे में 8 विकेट ही निकाल पाए, लेकिन टी 20 में अश्विन अच्छा प्रदर्शन किया है और 17 मुकाबलों में 23 विकेट चटकाए।  2017 में वे एक ही टी-20 (वेस्टइंडीज के खिलाफ) खेल पाए हैं, जिसमें उन्हें विकेट नहीं मिल पाया। 

पिछले 2 साल का जडेजा का वनडे में प्रदर्शन 
लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा पिछले 2 साल में 15 वनडे खेले और 11 विकेट ही ले पाए हैं। 2016 में 5 वनडे में 3 विकेट मिले। जबकि 2017 में जडेजा 10 वनडे में 8 विकेट ही निकाल पाए। जबकि 2017 में वे एक ही टी-20 खेल पाए हैं, जिसमें उन्हें विकेट नहीं मिल पाया। बता दें कि कुछ दिनों पहले अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टीम में वापसी करना आसान नहीं है और तो और इन दोनों के आंकड़े भी सवाल खड़े कर रहे हैं। 


 

Advertising