करियर के आखिरी मैच में बिना विकेट लिए ही नेहरा ने बना दी 'स्पेशल हैट्रिक'

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में अपना विदाई मैच के लिए भारत के अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। अपने आखिरी मैच में आशीष नेहरा ने शानदार गेंदबाजी करके सिर्फ 4 ओवर में महज 29 रन दिए। चाहें इस मैच में वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाएं, इसके बावजूद उनके नाम एक 'स्पेशल हैट्रिक' दर्ज हो गई है। 
PunjabKesari

नेहरा के नाम हुई स्पेशल हैट्रिक
दरअसल, आशीष नेहरा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के आखिरी मैच में जीत के साथ करियर का अंत किया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, इस मैच ने टीम इंडिया को जीत मिली थी और  आशीष नेहरा ने अपना आखिरी वनडे मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही वर्ल्ड कप 2011 में खेला। इस मैच में भी टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। अब अपने करियर के आखिरी टी20 मैच में भी आशीष नेहरा की जीत के साथ विदाई हुई। इस दौरान नेहरा ने तीनों फॉमेंट मैच में जीत हासिल की और इस तरह स्पेशल हैट्रिक अपने नाम कर ली। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News