नेहरा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। नेहरा आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने करने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

उन्होंने अपने 83वें मैच बैंगलोर के बल्लेबाज श्रीनाथ अरविन्द को आउट कर ये रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि बाएं हाथ के गेंदबाजों में नेहरा के अलावा जहीर खान अब तक 89 मैचों में 92 विकेट, प्रज्ञान ओझा 92 मैचों में 89 विकेट, इरफान पठान 102 मैचों में 80 विकेट और रवींद्र जडेजा 126 मैचों में 77 विकेट ले चुके हैं।

वहीं अगर हम आईपीएल के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो नेहरा से पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सबसे कम मैचों में 100 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 2014 के आईपीएल में 70 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News