नेहरा ने कहा-2019 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं एमएस धोनी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली:  भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि वो 2019 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं और साथ ही कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी उसी नांव पर विराजमान हैं। पिछले 15 महीनों से भारतीय टी20 टीम का लगातार हिस्सा रहे नेहरा ने कहा कि उनकी और धोनी की भूमिका टीम में शांति बनाए रखनी है और पूर्व विश्व विजेता कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिटनेस गजब की है।

नेहरा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'एमएस धोनी की क्रिकेट फिटनेस शानदार हैं। मैं और एमएस धोनी दो अलग उम्र के सदस्य हैं। हमारी भूमिका अपने अनुभव के दम पर टीम में शांति बनाए रखने की है। 2019 विश्व कप बहुत दूर है और अपनी उम्र को देखते हुए यह योजना नहीं बना सकता कि इसमें खेल सकूंगा या नहीं। महेंद्र सिंह धोनी मुझसे दो वर्ष युवा हैं, लेकिन वह इस टूर्नामेंट के बारे में नहीं सोच सकते।'

नेहरा ने हाल ही में कहा था कि अगर मौका मिले तो वह भारतीय वन-डे टीम भूमिका निभाना चाहते हैं और उन्होंने इस वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद भी जताई। नेहरा ने कहा कि वह युवा गेंदबाजों के साथ अपने अनुभव बांटना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News