रिक्शाचालक की बेटी ने 10 रुपए से शुरू किया संघर्ष, अब पूरी दुनिया मान रही लोहा

Thursday, Apr 28, 2016 - 11:04 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड की रांची में जन्मी दीपिका तीरंदाजी वल्र्ड कप में विश्व रिकार्ड की बराबरी कर चुकी है। 13 जून 1994 को जन्मी दीपिका का जीवन बहुत संघर्षमयी रहा है। दीपिका ने रिक्शाचालक पिता से 10 रुपये लेकर अपनी सफलता का सफर शुरू किया। पिता शिवनारायण बताते हैं कि बचपन में दीपिका किसी जिला स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। बेटी की जिद के आगे पिता झुक गए और उनसे दस रुपये लेकर वह लोहारडंगा में खेलों में भाग लेने चली गई।
 
बस वहीं से दीपिका का संघर्ष शुरू हो गया। एक बार टूर्नामेंट में हारने के बाद दीपिका निराश हो गई लेकिन उनकी प्रेरणा से फिर खेलने को तैयार हो गई। दीपिका के पिता के मुताबिक जब से दीपिका ने धनुष खरीदा तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। आर्थिक तंगी के बावजूद दो लाख का धनुष उन्होंने उसे लेकर दिया। 
Advertising