इस मैच में बन सकता है सुरेश रैना और अश्विन के रिकॉर्ड

Thursday, Oct 08, 2015 - 12:53 PM (IST)

कोलकता: धर्मशाला और कटक में बेहद खराब प्रदर्शन से सीरीज गंवा चुकी महेंद्र सिंह धोनी की सेना कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में गुरुवार को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य अपना खोया सम्मान बचाना होगा। इसी के साथ इस मैच के दौरान टीम इंडिया के तीन खिलाडियों विराट कोहली, सुरेश रैना और रविचन्द्रन अश्विन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

 
दरअसल, स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के पास टी20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने का मौका होगा, वे इस आंकड़े से केवल 17 रन दूर हैं। दूसरी और विराट कोहली अगर इस मैच में फिफ्टी लगा देते हैं तो पहले भारतीय बन जाएंगे जिनके नाम 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 फिफ्टी होंगी। इसके अलावा आर अश्विन 30 विकेटों से केवल एक विकेट दूर हैं। एक विकेट और लेते ही वे पहले भारतीय गेंदबाज हो जाएंगे जिनके नाम 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 विकेट हो जाएंगे। 
 
Advertising