युवराज सिंह के क्रिकेट करियर में हुए 15 साल पूरे

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2015 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का क्रिकेट करियर 15 साल पूरे हो गए है,  युवराज जिस तरह खेल के मैदान के साथ उन्होंने अपनी असल जिंदगी में भी कैंसर को मात देकर हीरो बने रहे। 
 
क्रिकेट करियर की बात करें तो  युवराज सिंह ने 293 वनडे मैच में 36.37 की औसत  से 8329 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं और साल 2011 के विश्वकप में युवराज ने 9 मैचों की 8 पारियों में  4 बार नॉटआउट रहते हुए 362 रन बनाए थे। टीम इंडिया 28 साल बाद दोबारा विश्वविजेता बनी थी और युवराज सिंह इस जीत के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। इससे पहले युवराज, 2003, 2007 और 2011 की विश्वकप टीम का हिस्सा रहे थे। इसी के साथ युवराज के छह छक्के कभी भूले नहीं जा सकते जिसे पूरा खेल जगत याद करता है। 
 
कैंसर का शिकार होने से पहले विकेटों का शतक पूरा करने वाले युवराज की बॉलिंग की धार की कमजोर पड़ी है वनडे क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट ही लिए हैं. लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल टीम ने उन्हें अपनी टीम के लिए 16 करोड़ में खरीदा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News