आईटीएफ अध्यक्ष पद के लिए अनिल खन्ना ने ठोकी ताल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2015 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस महासंघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के वर्ष 2015 से 2019 तक अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं। 

 
पिछले 16 वर्ष से आईटीएफ के अध्यक्ष पद पर काबिज फ्रांसिस्को रिशी बिट्टी ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है जिसके बाद नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। वर्ष 2015 से 2019 के कार्यकाल के लिए कुल 4 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है जिनमें अमेरिका के डेविड हैगर्टी, स्पेन के जुआन मार्गेट्स लोबाटो, स्विटजरलैंड के रेने स्टैमबक शामिल हैं।  
 
आईटीएफ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि नए अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को चिली के सेंटियागो में होने वाली वार्षिक बैठक में होगा। सेंटियागो में चिली टेनिस फेडरेशन की मेजबानी में 23 से 25 सितंबर तक चलने वाली आम सभा बैठक में राष्ट्रीय संघों, क्षेत्रीय संघों एवं मान्तया प्राप्त संघों से करीब 280 प्रतिनिधि,स्टाफ सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे। बैठक में कुल 13 पदों के लिए चुनाव होगा जिसके लिये कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा आईटीएफ के निदेशक मंडल के लिए 2015 से 2019 तक 4 वर्ष के कार्यकाल के लिये भी चुनाव होगा। साथ ही डेविस कप 2016 से 5 सेट टाईब्रेकर के प्रस्ताव सहित अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर भी मतदान होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News