टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली को लगा झटका!!

Sunday, Sep 20, 2015 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम के चयन के बाद विराट कोहली को करारा झटका लगा है। उनके वनडे टीम का कप्तान बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। दरअसल, कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी को हटाकर कोहली को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन सलैक्टर्स ने इस फिर से बार कमान धोनी के हाथों में सौंप दी। 
 
इससे पहले सूत्रों का मानना है कि सिलेक्टर्स साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी उन्हें इस बार विराट की कप्तानी पर ज्यादा भरोसा है और धोनी के हाथों कप्तानी छीन कर विराट कोहली भी सौंपना चाहते थे। सिलेक्टर्स का मानना है कि कप्तानों के स्वभाव में इतना फर्क होने से इसका असर टीम पर पड़ेगा। 
 
अगर दोनों की कप्तानी की तुलना की जाए तो एमएस धोनी ने 181 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 101 मैचों में उन्हें जीत मिली, वहीं 65 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने अभी तक 17 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से टीम को 14 मैचों में जीत मिली और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा। यदि जीत के प्रतिशत को देखें, तो धोनी का प्रतिशत 60 है, वहीं कोहली का प्रतिशत 80 है।
Advertising