मैदान में शर्मनाक हरकत करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत ने सिखाया सबक!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2015 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली: हाकी इंडिया(एचआई) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को गत वर्ष दिसंबर में चैंपियंस ट्राफी के दौरान अपने असभ्य व्यवहार के लिए माफी मांगनी होगी और उनकी किसी भी गलत हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

बत्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को हाकी इंडिया लीग (एचआईएल) की 17 सितंबर को होने वाली नीलामी में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कहा, ‘द्विपक्षीय या अन्य मैत्री मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर हमारा दृष्टिकोण साफ है। पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को गत वर्ष दिसंबर में चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में भारत को पराजित करने के बाद जश्न में अभद्र इशारे करने को लेकर माफी मांगनी होगी।’

एचआईएल के चेयरमैन ने कहा, ‘द्विपक्षीय सीरीज शुरू करने के लिए हाकी इंडिया चाहता है कि पाकिस्तान भुवनेश्वर की इस घटना के लिए माफी मांगे और साथ ही यह भी आश्वासन दे कि यदि उसके खिलाड़ी भविष्य में ऐसी हरकत फिर करते हैं तो वह उन्हें सजा देगा।’ बत्रा ने साथ ही कहा,‘जब भारत पाकिस्तान रिश्तों की बात आती है तो खेल और राजनीति को अलग नहीं किया जा सकता। हाकी इंडिया पड़ोसी देश की किसी भी गलत हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकता। हालांकि वह एफआईएच के टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलना जारी रखेगा।’  

उन्होंने साथ ही कहा, ‘हम एचआईएल का सुचारू संचालन चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि इसमें किसी भी तरह की बाधा पड़े। पाकिस्तानी खिलाड़यिों को नीलामी में शामिल करने से ऐसी परेशानियां आ सकती है।’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी एचआईएल से बाहर चल रहे हैं और टूर्नामेंट की नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों की उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत के पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध भी टूटे हुए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) का कहना है कि आतंकवाद के साथ क्रिकेट नहीं चल सकता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News