नई एशियाई फुटबाल तकनीकी रैंकिंग में 22वें स्थान पर भारत

Sunday, Sep 13, 2015 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की नई तकनीकी रैंकिंग प्रणाली में भारत को महाद्वीप के 46 सदस्य देशों में 22वें स्थान पर रखा गया है जो दक्षिण एशियाई देशों में सबसे बेहतर है।  एएफसी ने हाल मेें तकनीकी रैंकिंग प्रणाली जारी की थी जिसमें किसी विशिष्ट देश की राष्ट्रीय टीम और क्लबों (एएफसी प्रतियोगिता में) के पिछले 4 साल के प्रदर्शन पर ध्यान दिया जाता है और इसी के मुताबिक अंक दिए जाते हैं।  
 
राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन नवीनतम फीफा रैंकिंग अंक के आधार पर है जिसे इस गणना में 30 प्रतिशत महत्व दिया गया है। विशिष्ट देश के क्लबों के प्रदर्शन को 70 प्रतिशत महत्व दिया गया है और इसकी गणना 4 नवीनतम एशियाई चैम्पियन्स लीग या एएफसी कप सत्र के आधार पर की गई है। एक एएफसी अंक एक तिहाई एएफसी चैम्पियन्स लीग अंक के बराबर है। एसीएल एशिया का शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट है जबकि एएफसी कप दूसरे टीयर की लीग है जिसमें भारत जैसे देश खेलते हैं जहां फुटबाल विकास कर रहा है। 
Advertising