भारत में 4 टेस्ट मैच आसान नहीं होंगे: स्मिथ

Friday, Sep 11, 2015 - 02:27 PM (IST)

जोहानिसबर्ग: पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के भारत के आगामी ‘कड़े’ दौरे को लेकर ‘नर्वस’ हैं।  ‘द टाइम्स’ ने स्मिथ के हवाले से कहा, ‘‘मैं थोड़ा नर्वस हूं। यह हमारे लिए कड़ा दौरा है और यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बड़ा सत्र है जिसमें भारत दौरा और फिर इंग्लैंड दौरा शामिल है। यह इस टीम के लिए निर्णायक समय हो सकता है।’’  

 
उन्होंने कहा कि भारत में 4 टेस्ट मैच आसान नहीं होने वाले क्योंकि काफी यात्रा करनी होगी, काफी लोग जुडे होंगे और हालात स्पिन के अनुकूल होंगे।  स्मिथ ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि सब कुछ सही रहेगा। अगर हमारा भारत दौरा अच्छा रहा तो मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा करेंगे।
 
स्मिथ की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2008 और 2009 में दो टेस्ट श्रृंखलाएं ड्रा करवाई थी।  इस पूर्व कप्तान ने कहा कि 2006 से विदेशी सरजमीं पर कोई श्रृंखला नहीं गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास आईसीसी ‘गदा’ को अपने पास बरकरार रखने की कोशिश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 
Advertising