पसीना बहाकर जीते सेरेना,चौथे दौर में पहुंचे जोकोविच

Saturday, Sep 05, 2015 - 11:45 AM (IST)

न्यूयार्क: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने एक बार फिर उलटफेर से बचते हुए कैंलेंडर ग्रैंड स्लेम की उम्मीदों को बरकरार रखा जबकि शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी पुरूष एकल में अपना मुकाबला जीतकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।

शीर्ष वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने 101वीं रैंक बेथानी माटेक सैंड्स को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 3-6 7-5 6-0 से हराकर उलटफेर से बाल बाल बचते हुए महिला एकल के चौथे दौर में जगह बनाई जबकि पुरूषों में नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच और गत चैंपियन मारिन सिलिच ने भी अपने अपने तीसरे दौर के मुकाबले जीत लिए।

यूएस ओपन में तपती गर्मी और हीट स्ट्रोक के कारण खिलाड़ियों के रिटायर होकर मैच छोडऩे के सिलसिले के बीच सर्बियाई खिलाड़ी ने इटली के आंद्रिय सेप्पी पर लगातार सेटों में 6-3 7-5 7-5 से जीत दर्ज की जबकि एक अन्य मैच में खिताब का बचाव करने के लिये खेल रहे नौंवी सीड क्रोएशिया के सिलिच ने चार घंटे से अधिक चले मुकाबले में 56वीं रैंक कजाखिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को 6-7 7-6 6-3 6-7 6-1 से हराया।

गत चैंपियन सिलिच ग्रैंडस्टैंड कोर्ट पर पिछले लगातार 16 सेट जीतने के बाद उतरे थे लेकिन उनसे रैंकिंग में काफी पीछे कुकुशकिन ने पहला सेट टाईब्रेक में जीता और उसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच सेट दर सेट मैच 4 घंटे से अधिक खींच गया जो दोपहर में जाकर पूरा हुआ।

Advertising