औसत में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

Wednesday, Sep 02, 2015 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेहमान भारतीय खिलाड़ियों का पूरी तरह जलवा रहा। तीन मैचों की श्रृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली। तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की जीत के स्टार रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हालांकि एक मैच खेला। लेकिन उन्होंने कोलंबो में खेले गए इस मैच की पहली पारी में शानदार नाबाद 145 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत भी 145 रन के हिसाब से श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ रहा। 
 
भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए श्रृंखला में 15.00 के औसत से 15 विकेट झटकरकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दया।  मेहमान टीम की जीत के हीरो रहे रविचन्द्रन अश्विन ने श्रृंखला में 18.09 के औसत ये सर्वाधिक 21 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अश्विन को ‘ मैन आफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला।  
 
श्रीलंकाई कप्तान एजेंलो मैथ्यूज ने दो शतकों की बदौलत 56.50 के औसत से सर्वाधिक 339 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम की ओर से 38.83 के औसत से सर्वाधिक 233 रन बनाए। 
Advertising