IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मुश्किले बढ़ी, सीज हो सकते है खाते

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2015 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ED ने मोदी के हवाला रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज किया है और वह आईपीएल में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि सिंगापुर और मॉरीशस में उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। भारत की ओर से लेटर रोगेटरी मिलने के बाद दोनों देशों में उनकी कंपनियों की भी जांच की जा रही है यहां तक ही नहीं इनके बैंक खाते भी सीज किए जा सकते है। इस बात की पुष्टि खुद ED ने की है। 
 
जानकारी के अनुसार मोदी के परिजनों के खातों की भी जांच की जा रही है। दोनों देशों की सरकारें मोदी के सभी खातों से 2008 से अब तक हुए सारे ट्रांजैक्शन की जांच करेगी। फिर इनकी डिटेल भारत के साथ साझा की जाएगी। आपको बता दें कि ED ने बीते दिनों मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी मांग की थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News