ऐतिहासिक जीत के बाद मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के खिलाफ एतिहासिक श्रृंखला जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि देश को टीम के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला मंे एतिहासिक जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई।’’ भारत ने विरोधी कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के शानदार शतक के बावजूद तीसरे और अंतिम टेस्ट में 117 रन की जीत के साथ श्रीलंका की सरजमीं पर 22 साल बाद श्रृंखला जीती जिसके बाद प्रधानमंत्री ने टीम को बधाई दी। श्रीलंका को 386 रन का लक्ष्य देने के बाद भारत ने विरोधी टीम को 268 रन ढेर करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद विदेशी सरजमीं पर भारत ने पहली बार श्रृंखला जीती है। महेंद्र सिंह धोनी से टीम की बागडोर संभालने वाले विराट कोहली ने कप्तान के रूप में पहली श्रृंखला जीती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। सोनिया ने कहा, ‘‘22 साल बाद हमारे क्रिकेटरों की इस उपलधि ने देश को गौरवांवित किया है।’’ 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News