ट्वेंटी-20 रैंकिंग में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 06:52 PM (IST)

दुबई: विराट कोहली के लिए आज का दिन दोहरी खुशी वाला रहा तथा जहां उनकी अगुवाई में टीम ने 22 साल बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान आईसीसी की ताजा ट्वेंटी-20 रैंकिंग में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बने। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कल खेले गक्ष टी20 मैच के बाद आज जारी सूची के अनुसार कोहली अब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच की जगह क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।  फिंच कल मैच में नहीं खेल पाए थे जिससे उन्हें 17 अंक का नुकसान हुआ। 
 
इससे कोहली को शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल गया जो इस मैच से पहले फिंच से दस अंक पीछे थे। कोहली अब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से सात अंक आगे हैं।  कोहली वनडे में दूसरे नंबर एक के बल्लेबाज हैं। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी आगे बढऩे में सफल रहे।
 
मोर्गन 74 रन बनाए जिससे वह छह पायदान उपर आठवें स्थान पर पहुंच गए जबकि स्मिथ अपनी 90 रन की पारी के दम पर 62 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 96वें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के मोइन अली ने 72 रन बनाये जिससे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 77वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। इस बीच आस्ट्रेलिया हार के कारण एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गया। श्रीलंका अब भी शीर्ष पर है। उसके बाद पाकिस्तान का नंबर आता है।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News