जब इंशात की बॉलिग से हड़बड़ा गए थे श्रीलंकाई खिलाड़ी!

Tuesday, Sep 01, 2015 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत का श्रीलंकाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीतने का पिछले 22 साल से चला आ रहा इंतजार आज यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 117 रन से बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही खत्म हो गया। श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (110) और कुशाल परेरा (70) ने छठे विकेट के लिए 135 रन जोड़कर भारत का जीत का इंतजार बढ़ाया लेकिन वे विराट कोहली की टीम को इतिहास रचने से नहीं रोक पाए।
 
इस सीरीज के दौरान कई घटनाएं देखने को मिली। इसी तरह तीसरे टेस्ट के 5वें दिन भी एक घटना होते होते बची। दरअसल, इशांत की खतरनाक बॉल लाहिरु थिरिमाने के पास पहुंची तो उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्हें क्या करना चाहिए। हड़बड़ाहट में उन्होंने बैट को तो बॉल से अलग कर लिया, लेकिन सिर नहीं हटा सके। बॉल उनके हेल्मेट के बीचोबीच जा टकराई।
 
यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे इंशात चौथे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा परेशान किए जाने का बदला ले रहे हों। हालांकि थिरिमाने को कोई चोट नहीं लगी वह बाल-बाल बच गए लेकिन इसी तरह की बॉलिंग से बाकि खिलाड़ी भी कुछ असहाय नजर आए। 
Advertising