BCCI वित्त समिति की बैठक में कोई बड़ा फैसला नहीं

Friday, Aug 28, 2015 - 03:57 PM (IST)

कोलकाता: बीसीसीआई वित्त समिति की बैठक में आज कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया और अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया की गैर मौजूदगी के कारण सिर्फ सालाना खातो को मंजूरी दी जा सकी ।   

 
समझा जाता है कि कांग्रेस सांसद सिंधिया की गैर मौजूदगी के कारण कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया जा सका।  बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह परंपरा है कि वित्त समिति के अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया जाता है। सिंधिया अभी अमेरिका में है लिहाजा दो अहम प्रस्ताव पारित नहीं हो सके जो महिलाओं के ग्रेड आधारित भुगतान और प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन के संबंध में हैं।
 
सूत्र ने कहा कि सिर्फ इस वित्तीय वर्ष के लेखों को मंजूरी दी जा सकी क्योंकि एजीएम से पहले उनका आडिट जरूरी है। अब नीतिगत फैसले एजीएम के बाद ही लिये जा सकेंगे। इस बीच एन श्रीनिवासन और शरद पवार दोनों कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने कोलकाता पहुंच गए हैं।  
Advertising