US ओपन में खेलेंगी भारतीय मूल की 13 वर्षीय नताशा

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2015 - 01:31 PM (IST)

वाशिंगटन: भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक 13 वर्षीया नताशा सुभाष को वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन की बालिका वर्ग में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश मिला है।  
 
अमेरिका की अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में शीर्ष वरीय खिलाड़ी नताशा अमेरिकी ओपन के जूनियर वर्ग में खेलने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की भारतीय मूल की अमेरिकी खिलाड़ी होंगी। वर्जीनिया के फेयरफैक्स की रहने वाली नताशा 4 सितंबर को क्वालीफाइंग राउंड से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। जूनियर बालिका डबल्स में भी उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश दिया जा सकता है। 
 
कक्षा 9 की छात्रा नताशा ने आगामी चुनौतियों पर कहा कि हर खेल में चुनौतियां होती हैं। टेनिस में आपको अपनी गति पर खूब मेहनत करनी होती है और मेरे लिए भी यह हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।  नताशा के माता-पिता सुभाष कोंगासेरी और सुलेखा सुभाष केरल राज्य के निवासी हैं जो 1997 में भारत से आकर अमेरिका में बस गए थे। नताशा ने 5 वर्ष की छोटी सी उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया और स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News