बारिश से प्रभावित मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को धोया

Friday, Aug 28, 2015 - 11:45 AM (IST)

बेलफास्ट: सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (84) और जो बर्न्स (69) की शतकीय भागीदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा से बाधित एकमात्र वनडे मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस पद्धति से 23 रनों से हरा दिया।   ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में 40.2 ओवरों में 6 विकेट पर 222 रन बनाए। आयरलैंड को 24 ओवरों में 181 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उसकी पारी 23.4 ओवरों में 157 रनों पर ही सिमट गई।  

ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर और पदार्पण मैच खेल रहे बर्न्स ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। बर्न्स 70 गेंदों में सात चौकों व एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर क्रेग यंग के शिकार बने। वहीं वॉर्नर 80 गेंदों में सात चौकों व तीन छक्कों की मदद से 84 रन बनाने के बाद मुर्ताघ के शिकार बने। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 21 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी में वर्षा के कारण दूसरी बार जब रुकावट आई तब टीम ने 40.2 ओवरों में 222 रन बनाए थे।

आयरिश टीम को शुरू में 27 ओवरों में 195 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। इसके बाद सातवें ओवरों में फिर से बारिश शुरू हो गई और लक्ष्य को घटाकर 24 ओवरों में 181 रनों का कर दिया गया। खराब शुरुआत के बाद एड जोएस (44) और कप्तान नाएल ओ‘ब्रायन (45) के अलावा कोई भी घरू बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया।  

आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कोल्टर-नाइल ने 13 रनों पर 3 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए। डेविड वार्नर को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया।   

Advertising