पाकिस्तान के खिलाफ हमारी तैयारी मजबूत: अरमान

Thursday, Aug 27, 2015 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: पांचवें सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के लिए हिमाचल प्रदेश के शिलारू में कड़े अभ्यास से गुजर रही भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम के फारवर्ड अरमान कुरैशी ने कहा है कि खिलाड़ियों का ध्यान आक्रमण और पास को मजबूत करने पर है ताकि वे मलेशिया में पाकिस्तान के खिलाफ अपने ओपनिंग मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। 
 
मलेशिया के जोहोर बाहरू में 11 से 18 अक्टूबर तक पांचवां सुल्तान जोहोर कप खेला जाना है जिसके लिए भारतीय जूनियर टीम इन दिनों हिमाचल प्रदेश में कड़ी ट्रेनिंग कर रही है। 32 सदस्यीय भारतीय टीम कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहेे हैं जिनमें से आगामी टूर्नामेंट के लिए मजबूत टीम का चयन किया जाएगा। 
 
 टीम के फारवर्ड कुरैशी जूनियर टीम का अहम हिस्सा हेैं जो खेल को बदलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि टीम का पूरा ध्यान आक्रमण और बेहतर ढंग से पास देने में सुधार करने पर लगा है। ट्रेनिंग सत्र से इतर अरमान ने कहा कि अभी तक का ट्रेनिंग सत्र हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है और अब हमें सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। हम नये गेम प्लान और रणनीतियों पर भी ध्यान दे रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हम अपने आक्रमण और पास लेने की रणनीति को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं। इसी के जरिये हम आगामी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। हमने पिछले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था और खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया था। हमें यकीन है कि आगामी टूर्नामेंट में हम इसी लय को बरकरार रख सकेंगे। भारतीय फारवर्ड ने कहा कि हमारा पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है और हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। गत वर्ष हमने पाकिस्तान को 6-0 के बड़े अंतर से हराया था और इस बार भी हमारी पूरी कोशिश इसी प्रदर्शन को दोहराने पर रहेगी। हालांकि हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं क्योंकि वे हमारे खेलने के तरीके को समझते हैं इसलिए हमें पाकिस्तान के खिलाफ नयी रणनीति को लागू करना होगा।
 
अरमान ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम का गेम प्लान पूरी तरह तैयार है और मैच में टीम इसे पूरी मजबूती के साथ लागू करेगी। जूनियर पुरूष हाकी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच जोहोर कप में 11 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। 
Advertising