मयंक ,मनीष के शतकों से भारत ए ने बनाए 371 रन

Thursday, Aug 13, 2015 - 02:01 PM (IST)

चेन्नई: मयंक अग्रवाल (176) और मनीष पांडे(108) की धमाकेदार और करियर के ‘ए’ श्रेणी मैचों में सर्वश्रेष्ठ पारियों की बदौलत भारत ए ने त्रिकोणीय सीरीज के गुरूवार को यहां अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 371 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 
 
अपने पिछले तीनों मैच हार चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया जो उसपर काफी भारी पड़ा और मेजबान भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 3 विकेट पर मयंक और मनीष की पारियों से 371 का स्कोर बनाया। मयंक ने 133 गेंदों में 20 चौके और 5 छक्के लगाकर 176 रन की पारी खेली जो उनके लिस्ट ए करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 था जबकि मनीष ने 85 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाकर 108 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 था।   
 
भारत ने फाइनल में जगह बनाने के लिए बेहद अहम मुकाबले में शुरूआत से ही आक्रामक रूख अपनाते हुए बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए मयंक और उन्मुक्त ने 106 रन की शतकीय और दूसरे विकेट के लिए मनीष के साथ 203 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कप्तान उन्मुक्त चंद ने लय में लौटते हुए 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्मुक्त ने 77 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए जबकि करूण नायर 10 रन बनाकर आउट हुए।
 
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लोनवाबो सोत्सोबे ने 10 ओवर में 61 रन देकर 1 विकेट और केशव महाराज ने 10 ओवर में 69 रन पर 1 विकेट निकाला। महाराजा ने 106 के स्कोर पर उन्मुक्त को पगबाधा कर पहला विकेट लिया जबकि सोत्सोबे ने 45वें ओवर में 309 के स्कोर पर मयंक को महाराजा के हाथों कैच कराया। भारत ए का तीसरा विकेट करूण (10) के रूप में गिरा जो रन आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी वाएने पार्नेल 10 ओवर में 79 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज रहे। 

 

Advertising