इस खिलाड़ी की वापसी पर बढ़ सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2015 - 04:27 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब इस सीरीज में उनका स्थान पक्का हो गया है। मैथ्यूज पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे और सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा था लेकिन अब साफ हो गया है कि वह अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे और कप्तानी संभालेंगे। श्रीलंका टीम में इनकी वापसी आने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीरीज का पहला टेस्ट गाले क्रिकेट स्टेडियम में 12 अगस्त से खेला जाना है। हालांकि अभी भी श्रीलंकाई टीम के लिए तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा का चोटिल होना चिंता का विषय बना हुआ है और उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध समझा जा रहा है। 
 
 टेस्ट सीरीज से पहले 3 दिवसीय अभ्यास मैच में रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा का विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज डी विश्वा फर्नांडो श्रीलंकाई टेस्ट टीम में शामिल होने वाले एकमात्र नए खिलाड़ी हैं। वह धमिका प्रसाद और नुवान प्रदीप के अलावा तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं। कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरु तिरिमाने के साथ साथ कुमार संगाकारा, दिनेश चांडीमल, उपुल थरंगा, बायें हाथ के बल्लेबाज कुशाल परेरा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के दम पर श्रीलंकाई टीम मजबूत नकार आ रही है। वहीं जेहान मुबारक और अब मैथ्यूज के शामिल होने से टीम को और मजबूती मिलेगी।  
 
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले धमिका प्रसाद और नुवान प्रदीप के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं और उनका साथ देने के लिये दुष्मांता चमीरा और विश्वा फर्नांडो भी उपलब्ध रहेंगे। स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात और लेग स्पिनर थारिंडु कौशल के कंधों पर रहेगा जिनके साथ दिलरुवान परेरा को भी मौका दिया जा सकता है।  
 
श्रीलंका टीम इस प्रकार है- एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लाहिरू तिरिमाने (उप कप्तान), कुमार संगकारा, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, जेहान मुबारक, कुशाल परेरा, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, धमिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, रंगना हेरात, दिलरुवान परेरा, थारिंडु कौशल, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंत चमीरा।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News