नौ साल बाद बांग्लादेश में खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2015 - 01:53 PM (IST)

ढाका। बांग्लादेश पूरे नौ साल के अंतराल के बाद विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगा, वह भी अपनी ही धरती पर। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि बांग्लादेश की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 सितंबर को बांग्लादेश पहुंच जाएगी और दो अक्टूबर तक अभ्यास करेगी। इसके बाद तीन अक्टूबर को फातुल्ला में वह बीसीबी एकादश टीम के साथ एक अभ्यास मैच खेलेंगी।
 
बीसीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में नौ अक्टूबर से शुरू होगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 17 अक्टूबर से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 22 अक्टूबर को स्वदेश लौट जाएगी। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 2006 में बांग्लादेश आई थी। तब उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। मौजूदा सत्र की बात करें तो पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश का दौरा करने वाली चौथी शीर्ष टीम होगी।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News