9 वर्ष बाद आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा बंगलादेश

Sunday, Aug 02, 2015 - 03:56 PM (IST)

सिडनी: बंगलादेश इस वर्ष अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा। यह दोनों देशों के बीच पिछले नौ वर्षों में पहली सीरीज होगी।   बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को सीरीज की जानकारी देते हुए बताया कि आस्ट्रेलियाई टीम दौरे में सबसे पहले फतुल्लाह में तीन अक्टूबर से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट चटगांव में 9 अक्टूबर से तथा दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 17 अक्टूबर से खेला जाएगा।   

 
आस्ट्रेलिया ने इससे पहले वर्ष 2009 में बंगलादेश का दौरा किया था और दोनों मैचों में जीत हासिल की थी।  बंगलादेश की टीम ने हाल के दिनों में वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस वर्ष के विश्वकप के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने के बाद बंगलादेश ने पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में मात देकर अपनी जीत का डंका बजाया, लेकिन टीम टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर सकी है और टेस्ट खेलने वाले दस देशों में यह टीम नौवें स्थान पर बनी हुई है। 
Advertising