खिलाडिय़ों के एजेंट के लिए मान्यता प्रणाली लाएगा BCCI

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2015 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली: खेल को पाक साफ करने के अपने प्रयासों के तहत बीसीसीआई ने आज कहा कि वह खिलाड़ी एजेंट मान्यता प्रणाली लागू करेगा जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि क्रिकेटरों के व्यावसायिक हितों को देख रहे लोग आचार संहिता के दायरे में आएं।  

 
बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने बयान में कहा कि ढांचे को मजबूत बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि खिलाडिय़ों के एजेंट नियमों से बंधे रहें और आचार संहिता के दायरे में आएं, एक विस्तृत खिलाड़ी एजेंट मान्यता प्रणाली जल्द ही लागू की जाएगी।’ 
 
बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों के बीच जल्द ही चर्चा और विचार विमर्श होगा जिससे कि बड़े पैमाने पर स्वीकार्य नियम बने और नई प्रणाली प्रस्तावित की जा सके जो पारदर्शी हो और आसानी से लागू की जा सके। बीसीसीआई ‘हितों का टकराव’ की घोषणा करने के लिए कहने के अलावा पहले ही विस्तृत नैतिक संहिता तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News