इंग्लैंड के गेेंदबाजों ने क्रीज पर जमने का मौका ही नहीं दिया: क्लार्क

Saturday, Aug 01, 2015 - 05:30 PM (IST)

बर्मिंघम: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में मिली शर्मनाक हार से निराश आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम हर विभाग में कमजोर साबित हुई।  ढाई दिन में ही मिली करारी हार के बाद क्लार्क ने कहा ‘‘अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो इस हार के बारे में बता पाना बहुत मुश्किल है। पहले दिन शानदार गेंदबाजी करने के लिए इंग्लैंड की टीम वास्तव में बधाई की पात्र है। पिच को देखते हुए हमें उम्मीद थी कि यह मुकाबला पांचवें दिन तक खिंचेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका।
 
 हमारी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अपनी योजनाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी।’’  एशेज सीरीज में 1-2 से पिछडऩे के बाद शेष सीरीज के लिये क्लार्क ने कहा ‘‘अगले मैचों के लिये टीम के शीर्ध बल्लेबाजी क्रम को अधिक से अधिक रन बनाने होंगे और गेंदबाजों को कोशिश करनी होगी कि 20 विकेट निकाल सकें। निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले पीटर नेविल, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड से सीखने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना है और इसके लिये लाड्र्स जैसा प्रदर्शन दोहराने की जरूरत है।’’ 
 
 मैच में अपने खुद के प्रदर्शन के बारे में क्लार्क ने कहा ‘‘इंग्लैंड के गेेंदबाजों ने वाकई जबर्दस्त गेंदबाजी की और मुझे क्रीज पर जमने का मौका ही नहीं दिया। अगले मैचों में जरूरत के हिसाब से मैं चौथे या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरूंगा।’’  

 

Advertising