अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए अश्विन

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2015 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल क्षेत्र में खास योगदान देने के लिये शुक्रवार को यहां अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।  केन्द्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने क्रिकेट में योगदान के लिये अश्विन को वर्ष 2014 का अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया।
 
अश्विन गत वर्ष इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके थे। अश्विन को लगभग एक साल बाद जाकर शुक्रवार को यह सम्मान प्रदान किया गया। स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन के नाम एकदिवसीय कॅरियर में 99 मैचों में 139 विकेट दर्ज हैं तथा उन्होंने 25 टेस्ट मैचों की 46 पारियों में 124 विकेट झटके हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News