पाकिस्तान खिलाड़ी वसीम अकरम इन खिलाड़ियों को देंगे प्रशिक्षण

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2015 - 12:28 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम यहां 12 दिवसीय अभ्यास शिविर में देश के सर्वश्रेष्ठ 12 तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देंगे ।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज उन 12 तेज गेंदबाजों के नाम का ऐलान किया जो एक अगस्त से कराची के नेशनल स्टेडियम पर इस शिविर में भाग लेंगे ।
 
इनमें मीर हमजा, अहमद जमाल, मजीद अली, ताज वली, अहमद बट, आमिर यामिन, अजीजुल्लाह, मोहम्मद इरफान, समीन गुल, अल्ताफ खान, बिलावल और जिया उल हक शामिल हैं। इनका चयन पाकिस्तान में इस महीने कई दौर के ट्रायल के बाद किया गया । सूत्रों के अनुसार अकरम की फीस का भुगतान सीधे प्रायोजक करेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News