भारत-ए के खिलाड़ियों ने मैच से पहले दी कलाम को श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2015 - 03:28 PM (IST)

चेन्नई: भारत-ए और आस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरे गैर-आधिकारिक टेस्ट के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी। 

वर्ष 2002 से 2007 तक देश के राष्ट्रपति रहे डॉ.कलाम का 83 वर्ष की उम्र में सोमवार को शिलांग में निधन हो गया था। भारत-ए और आस्ट्रेलिया-ए के खिलाड़ी मैदान पर हाथों में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे जिससे पहले उन्होंने डॉ. कलाम की आत्मा की शांति की दुआ करते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें चेन्नई के चेपुक स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने सिर झुकाए हाथों में काली पट्टी बांधे खड़े थे। भारत रत्न से सम्मानित डॉ. कलाम को गुरूवार को उनके गृहनगर रामेश्वरम में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News