इस खिलाड़ी ने मैच की एक पारी में लिए सभी विकेट

Tuesday, Jul 28, 2015 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली: पीटरबॉरो टाउन के जो डॉबोर्न ने नॉर्थेम्पटनशायर प्रीमियर लीग में ब्रिक्सवर्थ के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट हासिल किए। उन्होंने सिर्फ 10.3 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी। उन्होंने 10 विकेट में से 6 बल्लेबाजों को बोल्ड, 2 बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू और 2 बल्लेबाज कैच थमाकर पैवेलियन लौटे। पीटरबॉरो टाउन ने अपनी पारी 8 विकेट पर 241 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके जवाब में डॉबोर्न की घातक गेंदबाजी के सामने ब्रिक्सवर्थ की पारी 158 रनों पर सिमट गई।

 
आपको बता दें कि  टेस्ट मैचों में अभी तक दो बार ऐसे मौके आए जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और भारत के अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की थी
Advertising