क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका में नजर आएंगे अब दादा!

Monday, Jul 27, 2015 - 11:41 AM (IST)

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सलाहकार समिति के सदस्य सौरभ गांगुली बहुत जल्द कोच की भूमिका में नजर आएंगे और उन्हें बंगाल क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है। मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) गांगुली को बंगाल क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त कर सकता है जिसके लिये उन्होंने हामी भी भर दी है। बंगाल टीम के वर्तमान कोच अशोक मल्होत्रा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है जिसके बाद इस जिमेदारी के लिये गांगुली से बात की गयी थी और उन्होंने इस टीम कोकोचिंग देने के लिये अपनी ओर से रजामंदी भी दी है। वह पूर्व में बंगाल क्रिकेट टीम की ओर से खेले भी हैं।  

हालांकि इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बीसीसीआई से अनुमति लेनी होगी और यदि बोर्ड ने इस पर कोई आपत्ति नहीं दिखाई तो गांगुली युवा टीम को कोचिंग देेंगे। ‘दादा’ के नाम से मशहूर गांगुली टीम इंडिया के नये कोच की रेस में भी बने हुये हैं। हाल ही में अपना 43वां जन्मदिन मनाने वाले गांगुली ने अपना आखिरी एकदिवसीय क्रिकेट मैच वर्ष 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्वालियर में खेला था। अपने वनडे कॅरियर में 311 मैचों में 11363 रन बनाने वाले गांगुली वर्ष 2008 तक भारतीय टेस्ट टीम से जुड़े रहे थे।

 
Advertising