स्पाट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटरों के बरी होने पर गांगुली ने जताई खुशी

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2015 - 06:56 PM (IST)

कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि वह दिल्ली की एक अदालत द्वारा तीन क्रिकेटरों को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से बरी किए जाने से खुश हैं और बोर्ड को भी इस फैसले के बाद कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। गांगुली ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ के सालाना पारितोषिक वितरण समारोह में पत्रकारों से कहा ,‘‘ यह उनके लिए बहुत अच्छा है। अदालत ने वही किया जो उसे सही लगा।’’ 
 
यह पूछने पर कि क्या श्रीसंत अभी भी वापसी कर सकता है, गांगुली ने कहा ,‘‘ अदालत ने उसे आरोपों से बरी कर दिया है लिहाजा मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई को कोई दिक्कत होगी। वैसे यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है।’’ उन्होंने अदालत के फैसले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा ,‘‘यह कानूनी मसला है। मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकूंगा।’’ वहीं समारोह में मौजूद भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने इस फैसले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News