टीम इंडिया के फिटनेस पर भी है BCCI का ध्यान

Friday, Jul 24, 2015 - 08:56 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर और चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों को अच्छे फॉर्म के साथ-साथ अपनी फिटनेस भी मानक स्तर के अनुरूप बरकरार रखनी होगी।
 
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का चयन करने के बाद अनुराग ने एक वक्तव्य में कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा हमने उनकी फिटनेस पर भी चर्चा की। बीसीसीआई ऐसी प्रक्रिया अपनाना चाहता है, जिसमें राष्ट्रीय टीम के लिए चुने गए खिलाडिय़ों को तय फिटनेस मानक पर खरा उतरना होगा।
 
अनुराग ने कहा कि राष्ट्रीय खेल अकादमियां न सिर्फ राष्ट्रीय टीम के लिए बल्कि ‘ए’ टीम के लिए भी इस संबंध में अहम भूमिका निभा सकती हैं। राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने के बाद खिलाडिय़ों को मानक फिटनेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उन्हें उसे अपनाना होगा।
 
पाटिल ने कहा कि कर्ण शर्मा और मोहम्मद समी का फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर चयन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि चयन समिति की बैठक से पहले हम हमेशा फिटनेस रिपोर्ट देखते हैं। कर्ण शर्मा अब तक अपने चोट से नहीं उबर सके हैं और मोहम्मद समी के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसलिए दोनों खिलाडिय़ों पर चर्चा नहीं हुई।
Advertising