भारतीय हाकी कोच पाल वान एस बर्खास्त!

Tuesday, Jul 21, 2015 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली; भारतीय सीनियर पुरूष हाकी टीम के कोच पाल वान एस को उनके पद संभलने के पांच महीने बाद ही बर्खास्त कर दिया गया है। पाल वान की बर्खास्तगी की खबरें मीडिया में आ रही हैं लेकिन हाकी इंडिया की ओर से इस संदर्भ में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।  पाल वान एस की भारतीय टीम के साथ भविष्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। वह हिमाचल प्रदेश के शिलारू में भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) सेंटर में शुरू हुये राष्ट्रीय टीम के शिविर में रविवार को समय से रिपोर्ट नहीं कर पाये थे। 
 
हालैंड के इस भारतीय कोच ने हाल में बेल्जियम के एंटवर्प में एफआईएच वल्र्ड हाकी लीग सेमीफाइनल्स में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अपनी रिपोर्ट अभी नहीं सौंपी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार माना जाता है कि वान एस की वल्र्ड लीग सेमीफाइनल्स में मलेशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच के बाद हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा के साथ सार्वजनिक रूप से बहस हुई थी। रिपोर्टो में कहा गया है कि मैच के बाद बत्रा ने मैदान में प्रवेश किया और खिलाड़यिों के साथ बातचीत करने लगे जिस पर वान एस ने हस्तक्षेप करते हुये बत्रा को मैदान से जाने के लिये कहा। यह बात संभवत हाकी इंडिया के अध्यक्ष को नागवार गुजरी।  
Advertising