चेन्नई-राजस्थान पर कोई फैसला नहीं,समिति गठित

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2015 - 05:06 PM (IST)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद टूर्नामेंट से दो साल के लिए निलंबित की गई दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर अपनी महत्वपूर्ण बैठक में रविवार को कोई अंतिम फैसला नहीं ले सकी और उसने जस्टिस लोढा समिति के फैसले का अध्ययन करने के लिए आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में एक समित गठित कर दी।  
 
जस्टिस लोढा समिति ने गत मंगलवार को आईपीएल 6 में भष्टाचार के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए चेन्नई और राजस्थान को 2 साल के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया था और इनके टीम मालिकों गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था।   
 
फैसले की शाम को ही आईपीएल संचालन परिषद ने घोषणा की थी कि इस फैसले पर चर्चा करने के लिए उसकी रविवार को बैठक होगी। रविवार को सभी की निगाहें इस बात पर लगी हुई थीं कि इस बैठक में क्या फैसला होगा लेकिन बैठक से एकमात्र फैसला समिति के गठन के रूप में सामने आया जो जस्टिस लोढा समिति के फैसले का अध्ययन करेगी और 6 सप्ताह के अंदर संचालन परिषद को अपनी रिपोर्ट देगी। बैठक में लोढा समित की सिफारिशों को मान लिया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News