दूधवाले का बेटा बना गोल्फ में ''जूनियर वर्ल्ड चैंपियन''

Sunday, Jul 19, 2015 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली: चैंपियन गोल्फर की शुभम जगला जो मात्र 10 साल के है  इस कामयाबी के पीछे की कहानी को जानिए, कि किस तरह उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।  उन्होंने अपने खेल का आगाज एक छोटे से गांव में एक गोल्फ अकैडमी से किया चाहे वह अकैडमी अभी बंद हो गई लेकिन गोल्फ का कीडा उनके अंदर दाखिल हो चुका था। इस टैंलेट को बरकरार रखने के लिए उनके पिता ने अपनी गाय-भैंस को बेचकर उन्हें दिल्ली भेजा। इसी तरह शुरुवार को उन्होंने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया और गोल्फ का जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। 
 
शुभम गोल्फ के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल है और छठी क्लास में उसके 92 पर्सेंट मार्क्स थे। साल में अधिकतर समय देश से बाहर रहने के कारण वह नियमित स्कूल नहीं जा पाता, लेकिन जब भी दिल्ली में होता है तो वह स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करता है। 
Advertising