आस्ट्रेलिया ने ठुकराया इंग्लैंड की ‘बीयर पार्टी’

Tuesday, Jul 14, 2015 - 11:25 AM (IST)

लंदन: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मिली हार के जख्म से जूझ रही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड की बीयर पार्टी का निमंत्रण ठुकरा दिया।  

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा ‘‘मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना बीयर पार्टी का यह विचार कप्तान एलेस्टेयर कुक का था। हम सभी ऐसा करके खुश होते लेकिन उनहोंने पता नहीं क्यों इस निमंत्रण को ठुकरा दिया। हो सकता है कि वे अपनी सुविधानुसार ऐसा करना चाहते हों।’’   
 
उन्होंने कहा ‘‘हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद भी ऐसी पार्टी की थी और संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद वह आयोजन काफी अच्छा रहा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम हारे या फिर जीते, यह ऐसी चीज है जिसको हम आगे भी करते रहना चाहेंगे।’’   
 
आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में चाहे कोई भी जीते या हारे, पांचवें दिन के खेल के बाद बीयर पार्टी का आयोजन होता था जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच के बाद आपस में बैठ कर पार्टी करते थे। लेकिन वर्ष 2005 में सीरीज गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस परंपरा पर रोक लगा दी थी।   पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 169 रनों से अपने नाम कर लिया। दूसरा मुकाबला लंदन के लार्ड्स मैदान में खेला जाएगा।  
Advertising