टीम इंडिया में खेलने को लेकर उत्साहित हूं: सैमसन

Monday, Jul 13, 2015 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: जिम्बाम्वे दौरे में चोटिल हुए अंबाटी रायुडू की जगह टीम में शामिल किए गए युवा खिलाड़ी संजू सैमसन ने कहा है कि वह भारत के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। जिम्बाम्वे के खिलाफ शेष सीरीज के लिये टीम में शामिल किये गये सैमसन ने कहा ‘‘मैं बहुत खुश हूं और इस बात को लेकर उत्साहित भी हूं कि मैं भारत के लिये खेलने जा रहा हूं। टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।’’ 
 
 20 वर्षीय सैमसन ने कहा ‘‘मुझे टीम में चुने जाने की जानकारी केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष टी सी मैथ्यू के माध्यम से मिली जिसके बाद मैं निशब्द ही हो गया।’’   जिम्बाम्वे के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान रायुडू के पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई जिसके बाद वह दौरे से बाहर हो गए हैं। शेष बचे दौरे के लिए सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। भारत को अब शेष दौरे में तीसरा वनडे और फिर दो ट््वंटी 20 मैच खेलने हैं। भारत की अंडर-19 टीम के उपकप्तान संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलते हैं।  
 

 

Advertising