हफीज के शतक से पाकिस्तान की विस्फोटक जीत

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2015 - 07:07 PM (IST)

दांबुला: मोहम्मद हफीज (41 रन पर चार विकेट और 103 रन) के कमाल के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को छह विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर विवादों में रहने वाले हफीज ने 41 रन पर चार विकेट लेकर श्रीलंका को 50 ओवर में आठ विकेट पर 255 के स्कोर पर रोक दिया।
 
हफीज ने इसके बाद 95 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 103 रन की मैच विजयी पारी खेली। इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हफीज को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। 
 
पाकिस्तान ने 45.2 ओवर में चार विकेट पर 259 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। कप्तान अजहर अली(21) और अहमद शहजाद (29) ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 47 जोड़े। दोनों ओपनर 15वें ओवर तक पवेलियन लौट गए। उस समय पाकिस्तान का स्कोर 65 रन था। हफीज ने बाबर आजम (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। आजम ने 30 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। 
 
हफीज ने इसके बाद शोएब मलिक (नाबाद 55) के साथ चौथे विकेट के लिए 75 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत के रास्ते पर डाल दिया। हफीज अपना शतक पूरा करने के बाद तिषारा परेरा को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News