पाकिस्तान के सामने 256 रन का लक्ष्य

Saturday, Jul 11, 2015 - 01:47 PM (IST)

दांबुला: श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में आज निर्धारित 50 आेवर में यहां 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। पाकिस्तान ने टास जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। 
 
विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 68 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरआत की लेकिन अपनी पारी को ज्यादा आगे तक नहीं खींच पाए। 
 
सलामी बल्लेबाज एम परेरा ने 26 रन और तिलकरत्ने दिलशान ने 38 रन का योगदान किया। मोहम्मद हफीज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 41 रन पर 4 विकेट लिए। राहत अली ने 2 जबकि अनवर अली और यासिर शाह ने एक-एक विकेट हासिल किए। श्रीलंका की शुरआत अच्छी रही लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और एक समय 118 रन पर उसके 4 खिलाड़ी पवेलियन जा चुके थे लेकिन पांचवें विकेट के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और चांदीमल के बीच 82 रन की साझेदारी की मदद से श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। कप्तान ने 38 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए अब 256 रन बनाने हैं। 
Advertising