हार कर भी जिम्बाब्बे के इस खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2015 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्ली: अंबाती रायुडु के शतक और स्टुअर्ट बिन्नी के आलराउंड खेल से भारत ने एल्टन चिगुंबुरा के प्रयासों के कारण कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद जिम्बाब्बे के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां चार रन की रोमांचक जीत दर्ज की। चाहे भारत ने इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है लेकिन जिम्बाब्बे की टीम के एक खिलाड़ी ने मैदान पर अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया जिसका नाम कप्तान एल्टन चिगुंबरा है। 
 
जब 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम 47 रन पर अपने दोनों ओपनर्स विकेट गंवा चुकी थी तब एल्टन चिगुंबरा ने पिच पर कदम रखा। इनके सामने चाहे 6 विकेट गिर गए लेकिन यह चट्टान की तरह खड़े रहे और उन्होंने 65 गेंदों में जहां उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं 96 गेंदों में उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने सातवें विकेट के लिए क्रीमर के साथ 86 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया जिसके दम पर जिंबाब्वे की टीम मैच को अंतिम गेंद तक खींचने में सफल रही। अंतिम ओवर में 8 रन चाहिए थे और अगर भुवनेश्वर कुमार संयमित गेंदबाजी न करते तो जाहिर तौर पर जिंबाब्वे की टीम जीत भारतीय टीम से छीनकर ले जाती। इस दौरान ये सभी खिलाड़ी ट्विटर पर छाए रहे और भारतीय टीम की तरफ से अंबाती रायडू और स्टुअर्ट बिन्नी और दूसरी तरफ जिम्बाब्बे के खिलाड़ी चिगुंबरा ट्रेड पर बनी रहे। 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News