नेमार पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा ब्राजील

Friday, Jul 10, 2015 - 02:40 PM (IST)

रियो डी जेनेरियो: ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) ने कहा है कि वह अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार पर 2018 विश्व कप के क्वालीफाईंग मैचों में नहीं खेल पाने को लेकर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील की तैयारी में है। बीते महीने चिली में आयोजित कोपा अमेरिका के दौरान नेमार पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा था। ब्राजील ने नेमार पर प्रतिबंध के बाद 2 मैच खेले हैं। इस लिहाज से नेमार अपनी राष्ट्रीय टीम के 2  अन्य मैचों से बाहर रहेंगे।
 
सीबीएफ का कहना है कि कोपा अमेरिका दक्षिण अमेरिका फुटबाल की देखरेख करने वाली संस्था-कानमेबोल के अधिकार क्षेत्र में आता है और विश्व कप क्वालीफाईंग मैच फीफा के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, ऐसे में नेमार पर लगा प्रतिबंध फीफा द्वारा आयोजित होने वाले मैचों के लिए मान्य नहीं होना चाहिए।
 
सीबीएफ महासचिव वाल्टर फेल्डमैन ने कहा, ‘‘हम कानमेबोल और फीफा के समक्ष नेमार पर लगे प्रतिबंध को लेकर अपील दायर करेंगे।’’ दक्षिण अमेरिका विश्व कप क्वालीफाईंग मुकाबलों का ड्रॉ 25 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग में निकलेगा। ब्राजील पांच बार विश्व कप जीत चुका है।
Advertising