आज भी धोनी से आगे हैं गांगुली, जानिए कैसे?

Thursday, Jul 09, 2015 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सात जुलाई को 34 सालों के हुए जबकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली आठ जुलाई को 43 सालों के । धोनी के नाम भले ही ज्यादा सफलताएं हों लेकिन वह आज भी एक मामले में गांगुली से पीछे हैं। 

सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर 28 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 11 जीते, 10 हारे और सात ड्रा हुए। जबकि धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 30 मैच खेले, जिनमें से छह जीते, 15 हारे और नौ ड्रा हुए। दोनों की जीत की प्रतिशत देखी जाए तो दादा की जीत प्रतिशत है 39.3, वहीं धोनी की जीत प्रतिशत सिर्फ 20 रही।
 
आपको बता दें कि भारतीय टीम की ओर से 113 टैस्ट और 311 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेलने वाले गांगुली की गिनती विश्व के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है।
Advertising