मेसी के समर्थन में आगे आया बार्सिलोना

Wednesday, Jul 08, 2015 - 04:05 PM (IST)

बार्सिलोना: कोपा अमेरिका के फाइनल मैच में बीते शनिवार को चिली के हाथों मिली हार के बावजूद अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को उनके स्पेनिश क्लब बार्सिलोना एफसी सहित फुटबाल जगत में चारों ओर से समर्थन मिल रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले वर्ष स्पेन के अग्रणी लीग टूर्नामेंट ‘ला लीगा’ के फाइनल मैच में एटलेटिको मेड्रिड के हाथों मिली हार के बाद मेसी की काफी आलोचना हुई थी।
 
मेसी की अगुवाई में हालांकि बार्सिलोना इस वर्ष ला लीगा खिताब जीतने में सफल रहा और क्लब में उनके नेतृत्व को लेकर अब कोई असमंजस की स्थिति नहीं रह गई है। सोमवार को फुटबाल के शीर्ष अधिकारियों ने मेसी के प्रति समर्थन व्यक्त किया। बार्सिलोना के अगले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तथा 2003 और 2010 में क्लब का नेतृत्व कर चुके जोआन लापोर्टा ने कहा, ‘‘मेसी को पता है कि उन्हें हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है। मैं सिर्फ इतनी उम्मीद कर सकता हूं कि वह क्लब के साथ अगले कई वर्षों तक बने रहेंगे।’’
 
बार्सिलोना के मौजूदा अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमेयू ने कहा, ‘‘मेसी के परिवार पर हमले की बात सुनकर बहुत बुरा लगा। विपक्षी टीम हमेशा हमारे सम्मान के हकदार हैं, यह बहुत खराब निर्णय था। मैंने मेसी से आराम कर और मजबूत तैयारी के साथ लौटने के लिए कहा है।’’
Advertising