भारतीय हॉकी टीम को इंग्लैंड ने 5-1 से रौंदा

Sunday, Jul 05, 2015 - 09:03 PM (IST)

एंटवर्प: इंग्लैंड ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी भारतीय पुरुष हाकी टीम के डिफेंस की पूरी तरह कलई खोलते हुए रविवार को 5-1 की जबरदस्त जीत दर्ज कर एफआईएच हाकी वल्र्ड लीग सेमीफाइनल्स में कांस्य पदक हासिल कर लिया।  भारतीय डिफेंस ने लगातार दूसरे मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया। 
 
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में बेल्जियम ने 4-0 से रौंदा था जबकि ग्रुप मैच में विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने भारत को 6-2 से करारी शिकस्त दी थी। अब तीसरे -चौथे स्थान के मैच में इंग्लैंड ने भारत का धुंआ निकाल दिया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि रियो ओलंपिक में जगह बना चुकी भारतीय टीम तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले में इतना निराशाजनक खेल दिखाएगी। इंग्लैंड ने पहले हाफ में एक गोल की बढ़त बनाने के बाद तीसरे क्वार्टर में भारतीय डिफेंस को पूरी तरह झककोर दिया। 
Advertising